Gulzar ki Lines :
बेशक ख्वाहिश चाँद की रखो ,
मगर क़ुबूल उसका दाग़ भी करो ||
चलो इश्क़ को इश्क़ से मिलाते हैं ,
उन्हें हम एक शाम चाय पर बुलाते हैं ||
कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते हैं ,
एक दिन मिलने के लिए महीनों इंतज़ार में बिताये जाते हैं ||
Pic Credit : Unsplash
Gulzar ki Lines :(Read and Share)
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ ,
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है ||
छोडो न यार क्या रखा है ,
सुनने और सुनाने में किसी ने कसार नहीं छोड़ी दिल दुखने में ||
कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है ,
कभी कभी सब कुछ जान लेना भी बहुत तकलीफ देता हैं ||
Gulzar ki Lines :(Read and Share)
उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह से निभाते है ,
हाँ वो नहीं है तक़दीर में फिर भी उसे बेपनाह चाहते है हम ||
मतलब न हो तो लोग बोलना तो दूर ,
देखना भी छोड़ देते हैं ||
फासले तो बढ़ा रहे हो मगर याद रखना
कि मोहब्बत बार बार इन्शान पर मेहरबान नहीं होती ||
हिसाब बराबर का हुआ चलो कोई गम नहीं ,
तुम्हारे पास हम नहीं हमारे पास तुम नहीं ||
सरकारी नौकरी से ही विवाह करना था
तो तुम पहले ही बता देते हम प्रेम नहीं तैयारी करते ||
पूरा हक़ है तेरा मुझ पर तू सब जताया कर ,
मैं ना पूछूं फ़िर भी मुझे सब बताया कर ||
मोहब्बत दिल में कुछ ऐसी होनी चाहिए
कि वो हांसिल भले दूसरों को हो
लेकिन हमारी कमी उसको ज़िन्दगी भर होनी चाहिए ||
कहाँ से लाऊँ मैं इतना सब्र ,
थोड़े से मिल क्यों नहीं जाते तुम ||
मेरी ज़िन्दगी तुम्हारे साथ शुरू तो हो नहीं हुए ,
मगर ख्वाहिश है कि ख़त्म तेरे साथ ही हो ||
अगर तुम्हें प्यार में मेरी साडी सच बातें झूठी लगती थी
तो प्यार था ही कहाँ ||
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने किसे चाहा और कितना चाहा ,
हमें तो ये पता है कि हमने सिर्फ तुम्हे चाहा और बेपनाह चाहा ||
Share Via Whatsapp
Gulzar ki Lines : (Read and Share)
अकेले रहने का भी अपना ही सुकून है ,
ना किसी के आने की ख़ुशी और ना किसी के जाने का ग़म ||
ज़िद पर आ जाऊं तो पलट कर भी न देखूं ,
मेरे सब्र से अभी तुंम वाकिफ़ ही कहाँ हो ||
उस रिश्ते को भी निभाया है हमने ,
जिसमें ना मिलना पहली शर्त थी ||
Bahut hi khubsurt panktiya ….👌👌
प्रिय लेखकों,
हम आपको एक स्वर्णिम और उत्कृष्ट अवसर के बारे में जानकारी देने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं। हम अपने वेब पोस्ट के लिए हिंदी में लिखी गई रचनाओं के लिए आपको आमंत्रित कर रहे हैं।
हमारा लक्ष्य है कि हमारे पाठकों को सुंदर, मनोहारी और अद्वितीय सामग्री प्रदान करें, जिसमें विभिन्न विषयों पर रचनाएँ शामिल हों। हमें आपकी रचनाएँ अपने पोस्ट पर प्रकाशित करने का आशा है, जो आपके उत्कृष्ट कार्य को प्रमोट करेगी और आपके रचनात्मक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ाएगी।
हमारी मांग विभिन्न शैलियों, जैसे कविता, कहानी, निबंध, विचार लेख, आत्मकथा, यात्रा वर्णन आदि पर लिखी गई रचनाएँ हैं। हमें आपके साथ आपकी रचनाओं को साझा करके गर्व होगा और इससे हमारे पाठकों को उपयोगी और रोचक सामग्री प्राप्त होगी।
यदि आप इस संकलन में अपनी रचनाएँ प्रकाशित करना चाहते हैं, तो कृपया https://twolinequotes.com/contact-us/ पर हमसे संपर्क |
Email Us @ : twolinequotesmyquotes@gmail.com