Short Story (लघु कहानी)
Title of Short Story : फ़र्ज़
writer : मसीरा मैसी
नौसेना अधिकारी की अपनी ट्रेनिंग पूरी करके मैं सुबह ही घर लौटी थी। शाम को एक कार्यक्रम में मुझे सम्मानित किया जाना था। जाने का मन तो न था, लेकिन पापा के समझाने पर उनके साथ कार्यक्रम में चली गयी।
वह एक शानदार आयोजन था जिसने मुझे गौरव से और पापा को गर्व से भर दिया। कार्यक्रम के उपरांत एक स्थानीय चैनल की रिपोर्टर ने कुछ सवाल पूछने की इजाज़त माँगी। किंतु मैंने यह कहते हुए मना कर दिया किः ‘-अभी मुझे अपने बारे में कोई भी पब्लिक स्टेटमैंट मीडिया में देने की मनाही है।‘
उसे निराश करते हुए मुझे दुःख हुआ लेकिन उसने कहा, “आपकी स्पष्टवादिता अच्छी लगी। लोग तो अपना इंटरव्यू करवाने के लिये हमें पैसा तक ऑफर करते हैं, लेकिन आपने मना कर दिया।”
उसकी मुस्कुराहट मुझे अच्छी लगी। फिर वह हाथ मिला कर अपने कैमरामैन के साथ चली गयी। जब हम घर लौट रहे थे तो बाजार में पापा आइसक्रीम लेने के लिये रुके। तभी मैंने दो-तीन लड़कों को एक लड़की के साथ अभद्रता करते देखा। मेरे चेहरे के भाव और फिर कार से उतरते देख कर पापा ने रोकना चाहा, तो मैंने कहा, “मेरी ट्रेनिंग मुझे रुकने से रोक रही है,” और मैं बाहर निकल गयी।
एक लड़के का हाथ पकड़ कर मैंने उसे पीछे खींचा और दूसरे से लड़की को छुडाने लगी तो तीसरे ने चाकू निकाल लिया ताकि मैं डर कर पीछे हट जाऊँ। मैंने दुकान के बाहर रखा एक खाली क्रेट उठा लिया और तेजी से उसके हाथ पर दे मारा। उसके हाथ से चाकू गिर गया तो मैंने क्रेट से उसके सिर पर जोरदार वार किया। वह नीचे गिर गया लेकिन तभी एक लड़का पीछे से मेरी गर्दन में हाथ डाल कर दबाने लगा।
मैंने क्रेट को अपने सिर के ऊपर से ले जाते हुए उसके सिर पर जोरदार वार किया। उसने दर्द से बिलबिला कर मुझे छोड़ दिया। तब मैंने ठोकर मार कर चाकू को दूर कर दिया और क्रेट को हथियार बना कर तीनों को मारने लगी। फिर तो और लोग भी उन पर हाथ साफ करने लगे।
यह देख कर मैं पीछे हट गयी और अपनी कार की तरफ आने लगी। तभी वह लड़की भागती हुई मेरे पास आयी और ‘थैंक्यू-थैंक्यू’ कह कर उसने मेरा हाथ पकड़ लिया। तब मैंने ध्यान दिया कि यह तो वही रिपोर्टर थी जिसे मैंने इंटरव्यू देने से मना कर दिया था।
“देखिये, अब तो यह ख़बर बन गयी है कि आपने कितनी बहादुरी से तीन गुण्डों का मुकाबला करते हुए मुझे बचाया। अब आप ये स्टोरी कवर करने से मुझे नहीं रोक सकतीं,” उसकी आवाज़ में मैंने आग्रह महसूस किया।
“बेशक, आप यह बात ख़बर के रूप में ही दें। यह बताते हुए कि नौसेना अधिकारी ने अपनी पहचान गुप्त रखने के लिये कहा है। इससे आपके कर्तव्य की पूर्ति भी हो जायेगी,” मैंने नर्मी से कहा।
वह आश्चर्य से मुझे देखती रह गयी और मैं कार में बैठ गयी। पापा ने चिंता के मारे आइसक्रीम भी नहीं खरीदी थी। उन्होंने कार स्टार्ट की तो उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उन्होंने मैसेज चैक करने के लिये मुझे फोन पकड़ा दिया। मैसेज में एक वीडियो था, जिसमें तीन लड़कों की पिटाई करते हुए ‘मैं’ थी। यह वीडियो तेजी से वायरल होता जा रहा था।
Short Stories लघु कहानियाँ
प्रिय लेखकों,
हम आपको एक स्वर्णिम और उत्कृष्ट अवसर के बारे में जानकारी देने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं। हम अपने वेब पोस्ट के लिए हिंदी में लिखी गई रचनाओं के लिए आपको आमंत्रित कर रहे हैं।
हमारा लक्ष्य है कि हमारे पाठकों को सुंदर, मनोहारी और अद्वितीय सामग्री प्रदान करें, जिसमें विभिन्न विषयों पर रचनाएँ शामिल हों। हमें आपकी रचनाएँ अपने पोस्ट पर प्रकाशित करने का आशा है, जो आपके उत्कृष्ट कार्य को प्रमोट करेगी और आपके रचनात्मक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ाएगी।
हमारी मांग विभिन्न शैलियों, जैसे कविता, कहानी, निबंध, विचार लेख, आत्मकथा, यात्रा वर्णन आदि पर लिखी गई रचनाएँ हैं। हमें आपके साथ आपकी रचनाओं को साझा करके गर्व होगा और इससे हमारे पाठकों को उपयोगी और रोचक सामग्री प्राप्त होगी।
यदि आप इस संकलन में अपनी रचनाएँ प्रकाशित करना चाहते हैं, तो कृपया Contact Us पर हमसे संपर्क |
Email Us @ : twolinequotesmyquotes@gmail.com
Pingback: Best Collection of Motivational Stories in Hindi - My Quotes