कुछ ‘पन्नो’ पर “सजावट’ तुम्हारी होती है…
कुछ ‘दिलों’ पर ‘प्रेम की लिखावट” तुम्हारी होती है!
कही ‘खो’ ना जाये किसी का याराना…
किसी की ‘मुस्कान” कभी तुम्हारी होती है!
सोचा था “तड़पायेंगे’ हम उन्हें…
किसी और का “नाम” लेके “जलायेगें” उन्हें…
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके ‘दर्द’ “मुझको” ही होगा…
तो फिर भला किस तरह ‘सतायें’ हम उन्हें!
ज़िंदगी में बार बार “सहारा” नही मिलता…
बार बार कोई “प्यार से प्यारा” नही मिलता…
है जो पास उसे “संभाल” के रखना…
खो कर “वो” फिर कभी “दुबारा” नही मिलता!
माना कि ‘अनमोल’ हैं, “हसरत – ए – नायाब” हैं आप…
हम भी वो ‘लोग’ हैं जो हर “दहलीज़” पर नहीं मिलते!
“बेगुनाह” कोई नहीं है सबके “राज़” होते हैं…
किसी के “छुप” जाते हैं, तो किसी के “छप” जाते हैं!
तुम एक ’महंगे’ खिलोने हो और मै एक” गरीब का बच्चा”…
मेरी हसरत ही रहेगी “तुम्हे” अपना “बनाने” की!
Pingback: 500+ बेहतरीन रोमांटिक शायरियाँ : Latest Romantic Shayari - My Quotes
i like you shayaries