Short Story (लघु कहानी)
Title of Short Story : ट्रिग्नोमेट्री
writer :भगवती सक्सेना गौड़
कॉलेज में एडमिशन हुआ, कुछ सहेलियों के साथ रोज ही जाने लगी। मैथ्स मेरा सब्जेक्ट था। घर मे पापा बहुत नियम कायदे वाले थे, लड़को से बात नही करने की हिदायत देते रहते थे। पर मजबूरन उस शहर में सिर्फ एक ही कॉलेज था, को एजुकेशन….क्या करते। मैंने ही मन मे ठाना था, सिर्फ पढ़ाई ही करूँगी, और कुछ नही।
दो चार दिन मुझे अकेले कॉलेज जाना पड़ा। मेरी गणित की प्रोफेसर एक महिला ही थी अधिक उम्र भी नहीं थी।
एक दिन एक लड़के ने रास्ते से ही मुझे बात करनी चाही, “आप वहीं हैं न, जो मास्टरजी की बेटी हैं।”
“मैं भी आपकी क्लास में हूँ, कोई पुस्तक की जरूरत हो तो बताइएगा।”
रोज कुछ न कुछ बाते सुनकर मैं पहचानने लगी कि ये लाइन मार रहा। एक दिन मुझे एक पन्ने में कुछ लिखकर कुछ पकड़ाया, इसमे एक ट्रिग्नोमेट्री का प्रश्न है, मुझसे नही हो रहा, प्लीज हल कर देना।
मैंने क्लास में आकर एक नजर उस कागज़ को देखा और गणित की प्रोफेसर महोदया को पकड़ाया, “मैम ये मनोज का ट्रिग्नोमेट्री का प्रश्न हल कर दीजिए।”
फिर तो मज़ा आ गया, मैम ने जोर से पूरी क्लास को सुनाया, जानू, तुम बहुत खूबसूरत हो, क्या अपना समय एक्स,वाई, जेड, साइन थीटा, कॉश थीटा में बर्बाद कर रही हो। आओ तुमको मूवी दिखाऊँ, मसाला डोसा खिलाता हूँ।
मैं सिर्फ तुम्हे देखने कॉलेज आता हूँ।
उसके बाद ये मनोज जी उस कॉलेज में कभी नही दिखे।
Short Stories लघु कहानियाँ
प्रिय लेखकों,
हम आपको एक स्वर्णिम और उत्कृष्ट अवसर के बारे में जानकारी देने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं। हम अपने वेब पोस्ट के लिए हिंदी में लिखी गई रचनाओं के लिए आपको आमंत्रित कर रहे हैं।
हमारा लक्ष्य है कि हमारे पाठकों को सुंदर, मनोहारी और अद्वितीय सामग्री प्रदान करें, जिसमें विभिन्न विषयों पर रचनाएँ शामिल हों। हमें आपकी रचनाएँ अपने पोस्ट पर प्रकाशित करने का आशा है, जो आपके उत्कृष्ट कार्य को प्रमोट करेगी और आपके रचनात्मक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ाएगी।
हमारी मांग विभिन्न शैलियों, जैसे कविता, कहानी, निबंध, विचार लेख, आत्मकथा, यात्रा वर्णन आदि पर लिखी गई रचनाएँ हैं। हमें आपके साथ आपकी रचनाओं को साझा करके गर्व होगा और इससे हमारे पाठकों को उपयोगी और रोचक सामग्री प्राप्त होगी।
यदि आप इस संकलन में अपनी रचनाएँ प्रकाशित करना चाहते हैं, तो कृपया Contact Us पर हमसे संपर्क |
Email Us @ : twolinequotesmyquotes@gmail.com
Short Stories लघु कहानियाँ
Pingback: Best Collection of Motivational Stories in Hindi - My Quotes