Short Stories (लघु कहानियाँ )In Hindi

Short Stories लघु कहानियाँ  In Hindi

जीवन एक अनंत संग्रहालय है जिसमें कई अद्भुत लघु कहानियाँ ( Short Stories ) छिपी हुई हैं। हिंदी में लघु कहानियाँ (Short Stories) न केवल हमारी भाषा के सुंदरता को प्रतिष्ठित करती हैं, बल्कि हमें मनोहारी पाठों के माध्यम से अनदेखी जगहों का खुलासा करती हैं।

इस वेब पोस्ट में, हम आपके लिए हिंदी भाषा में एक संकलन प्रस्तुत कर रहे हैं जो लघु कहानियों (Short Stories)की दुनिया को बखूबी दर्शाता है। ये लघु कहानियाँ (Short Stories)आपको मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश भी देती हैं।

यहाँ पढ़कर आप विभिन्न विषयों पर आधारित लघु कहानियों (Short Stories)का आनंद उठा सकते हैं, जैसे की प्रेरणादायक कहानियाँ, मनोहारी किस्से, रोमांचक कथाएँ और बहुत कुछ। इन लघु कहानियों (Short Stories)के माध्यम से, आप न केवल हिंदी भाषा के सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं, बल्कि इनसे आपको अनमोल सबक भी मिलेगा।

___________________________________________________________________

 Short Story (लघु कहानी)
Title of Short Story : बेटी की मां

writer : वन्दना पुरोहित

अपनी सिलाई मशीन पर सिलाई करती मां को श्रुति ने कहा “मां,आप कितनी कंजूस हो अपने लिए नई साड़ी भी नही लेती।इतने रूपये आते हैं उन रुपयों का क्या करती हो।”

मां मुस्कराते हुए बोली”कंजूस नही, बेटी की मां हूं।”

नन्ही श्रुति को कुछ समझ न आया पर पास बैठी दादी बोल उठी”सही कह रही हो बहु बेटी देखते ही देखते कब ब्याह लायक हो जाती है पता भी नही चलता। ऊपर से महंगाई के भाव देखो जोड़ेगे उतना ब्याह के खर्च में पूरा भी न होगा।”

श्रुति कभी दादी कभी मां को देखती है ।

Short Stories (लघु कहानियाँ )In Hindi

********************************************************************************************

प्रिय लेखकों,

हम आपको एक स्वर्णिम और उत्कृष्ट अवसर के बारे में जानकारी देने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं। हम अपने वेब पोस्ट के लिए हिंदी में लिखी गई रचनाओं के लिए आपको आमंत्रित कर रहे हैं।

हमारा लक्ष्य है कि हमारे पाठकों को सुंदर, मनोहारी और अद्वितीय सामग्री प्रदान करें, जिसमें विभिन्न विषयों पर रचनाएँ शामिल हों। हमें आपकी रचनाएँ अपने पोस्ट पर प्रकाशित करने का आशा है, जो आपके उत्कृष्ट कार्य को प्रमोट करेगी और आपके रचनात्मक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ाएगी।

हमारी मांग विभिन्न शैलियों, जैसे कविता, कहानी, निबंध, विचार लेख, आत्मकथा, यात्रा वर्णन आदि पर लिखी गई रचनाएँ हैं। हमें आपके साथ आपकी रचनाओं को साझा करके गर्व होगा और इससे हमारे पाठकों को उपयोगी और रोचक सामग्री प्राप्त होगी।

यदि आप इस संकलन में अपनी रचनाएँ प्रकाशित करना चाहते हैं, तो कृपया Contact Us पर हमसे संपर्क |

Email Us @ : twolinequotesmyquotes@gmail.com

Spread the love

1 thought on “Short Stories (लघु कहानियाँ )In Hindi”

  1. Pingback: Best Collection of Motivational Stories in Hindi - My Quotes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *