Motivational Lines : Two Line Quotes
इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती,
कमाई जाती है नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते है
परंतु हम कहाँ क्या देखते है
यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है ॥
श्मशान की राख देख के मन में एक ख्याल आया
सिर्फ राख होने के लिए इंसान जिंदगी भर दूसरे से कितना जलता है ||
एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए
यह स्वीकार करना भी जरूरी है
कि सब कुछ सबको नहीं मिल सकता ।
”श्र्द्धा” ज्ञान देती है, ”नम्रता” मान देती है,
और ”योग्यता” स्थान देती है ।
पर तीनों मिल जाए तो
व्याक्ति को हर जगह ”सम्मान” देती है ।
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान
की मिसाल उस मक्खी की तरह है जो
सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर
केवल जख्म पर ही बैठती है !!
परिस्थितियां जब विपरीत होती है,
तब व्यक्ति का ‘‘प्रभाव और पैसा’’ नहीं
‘‘स्वभाव और संबंध’’ काम आते हैं !
दुखी सब है संसार में कौन है जो सुखी है,
किसी को अपना दुख दर्द देता है तो
किसी को दूसरों का सुख दर्द देता है !
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती !
कभी किसी को जीते जी कंधा दे दीजिए,
जरूरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाये !
किसी को गलत समझने से पहले
एक बार उसके हालात समझने
की कोशिश जरूर करना।
सुखी होने के चक्कर में जो पूरी जिंदगी
दुखी रहता है उसी का नाम इंसान है ।
स्वार्थी इंसान को छोड़ देना चाहिए
क्योंकि उसमें सुधार की गुंजाइश न के बराबर होती है !